रेलवे उपरगामी सेतु को लेकर सदर विधायक पल्टूराम ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को सौंपा मांग पत्र
उपमुख्यमंत्री ने किया 'हमारा प्रयास बलरामपुर का सम्पूर्ण विकास' पुस्तिका का विमोचन 

बलरामपुर ।  विधानसभा बलरामपुर के चहुंमुखी विकास के लिए दिन रात कार्य कर रहे जनप्रिय सदर विधायक पल्टूराम ने सोमवार 5 जनवरी को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात की और फुलवरिया बाई पास सड़क के चौड़ीकरण व टू लेन  रेलवे उपरगामी सेतु के निर्माण को लेकर पत्र सौंपा । 
सदर विधायक पल्टूराम ने मांग पत्र के माध्यम से प्रदेश के उपमुख्यमंत्र केशव प्रसाद मौर्या को अवगत कराया कि विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर के फुलवरिया बाई पास रेलवे उपरगामी सेतु की अति आवश्यकता है । शहर के अंदर एक मात्र मुख्य मार्ग होने के कारण व विभिन्न जनपदों के मालवाहक वाहनों के आवागमन से स्कूली छात्रों, मरीजों, दफ्तर जाने वालों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है  । सदर विधायक ने  उपमुख्यमंत्री से अति शीघ्र धनराशि निर्गत करने और इस संबध में निर्देश जारी करने का अनुरोध किया । उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने फुलवरिया बाई पास सड़क के चौड़ीकरण को शीघ्र शुरू करवाने व टू लेन उपरगामी सेतु के निर्माण को लेकर अति शीघ्र स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया । 
 इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या  द्वारा 'हमारा प्रयास बलरामपुर का सम्पूर्ण विकास' नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया । पुस्तिका में विधानसभा बलरामपुर में प्रदेश सरकार द्वारा सदर विधायक पल्टूराम के प्रयासों से कराये गये विकास का व प्रस्तावित कार्यों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है ।

आनन्द मिश्र 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने