newimg/20012021/20_01_2021-20brk_1_20012021_447_21292278_233818.jpg
बिना अनुमति रैली निकालने की तैयारी,जेल भेजे गए आठ किसान नेता

शांतिभंग की आशंका में प्रशान ने की कार्रवाईरात में हुई गिरफ्तारी एसडीएम ने 14 दिन के लिए भेजा जे

बाराबंकी : अनुमति के बगैर रैली निकालने और हाईवे जाम करने की तैयारी कर रहे भाकियू भानु गुट के आठ किसान नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रातों-रात सभी किसान नेताओं पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की और उन्हें रात में ही एडीएम ने शांतिभंग के तहत 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। पुलिस ने दो प्रमुख भाकियू नेताओं पर गुंडा अधिनियम के तहत मुकदमा भी किया है और अब जिला प्रशासन जिला बदर करने की तैयारी में है।

भाकियू भानु गुट ने बुधवार को तिरंगा रैली निकालने के लिए अनुमति के लिए आवेदन किया था। इस पर एसडीएम सदर अभय पांडेय ने अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद मंगलवार को भाकियू नेताओं ने अनुमति बगैर ही रैली निकालने और हाईवे जाम करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन ने रातों रात रणनीति बनाकर मुख्य नेता आशु चौधरी और अपुल वर्मा को गिरफ्तार कर थाने ले आई। इसके बाद उनके समर्थन में कुछ और पदाधिकारी और सदस्य कोतवाली पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया, जिसमें रवि वर्मा, रोहित द्विवेदी, कपिल वर्मा, नमन धूरिया, चंदन वाजपेई और बब्लू रावत शामिल हैं। मंगलवार रात करीब 12 बजे पुलिस ने सभी आठ लोगों पर शांतिभंग का चालान किया और एसडीएम ने रात में ही सभी को जेल रवाना कर दिया। सीओ सिटी सीमा यादव ने बताया कि बिना अनुमति के रैली और हाईवे जाम करने की संभावना के तहत यह कार्रवाई की गई है। गुंडा का मुकदमा, जिला बदर की तैयारी : पुलिस ने भाकियू नेता आशू चौधरी सहित दो पर गुंडा अधिनियम के तहत मुकदमा कराया गया है। जिला मजिस्ट्रेट के स्तर से अब इनको जिला बदर की तैयारी की जा रही है। वहीं, बुधवार को एहतियात के तौर पर शहर में प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात कर दी गई। ताकि कार्रवाई का विरोध अथवा प्रस्तावित रैली अथवा प्रदर्शन को रोका जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने