चर्चित चाय की दुकान में सट्टा खिलने में दुकान संचालक का पुत्र सहित पांच पकडे
चाय दुकान संचालक के पुत्र को हिरासत में लेते ही घनघनाये फोन
उरई। शहर में दीमक की तरह सट्टा का व्यापार फल फूल रहा है। पुलिस अधीक्षक भी इस खेल पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए कई बार पुलिस को दिशा निर्देश दे चुके है। लेकिन फिर भी इस खेल पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है। राजेंद्र नगर चौकी पुलिस ने एक ऐसे ही सट्टा खेल में हजारो की बाजी लगाते समय शहर के स्टेशन रोड स्थित एक चर्चित चाय की दुकान से ऑनलाइन सट्टा खेल रहे पांच युवको को पकड़ लिया। 
जिसमे एक चर्चित चाय दुकान का संचालक भी बताया गया है। फ़िलहाल जैसे ही चाय दुकान संचालक के पुत्र को पुलिस ने हिरासत में लिया तो कई सफ़ेद पोश नेताओ के फोन पुलिस के पास घनघना उठे। जिसे पुलिस को चाय दुकान संचालक के पुत्र को छोड़ना पड़ा जबकि चार अन्य को पुलिस ने हिरासत में बनाये रखा है।  जनपद में सट्टा का कारोबार काफी चरम पर है। पहले खुलेआम पर्चियों एवं नम्बरों के माध्यम से सट्टा का लाखो रूपये का काला कारोबार चलता था। जब से पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने जनपद में पुलिस अधीक्षक के रूप में चार्ज लिया। उनकी सख्ती एवं पुलिस अधिकारियो को कार्यवाही के दिशा निर्देश के कारण इस अबैध कारोबार पर लगाम तो लग गयी। लेकिन सट्टा कारोबारियों ने पुलिस की पकड़ से बचाने के लिए ऑन लाइन सट्टा का कारोबार करना शुरू कर दिया। राजेंद्र नगर चौकी पुलिस को शहर के स्त्येशन रोड स्थित चाय की दुकान पर जैसे ही ऑन लाइन सट्टा खिलने की मुखबिर द्वारा जानकारी मिली तो बह मौके पर पहुचे और उन्होंने चर्चित चाय की दुकान के संचालक के पुत्र सहित पांच लोगो को हिरासत में ले लिया। लेकिन पुलिस ने जैसे ही चाय संचालक के पुत्र को हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाया गया। तो सफ़ेद पोश नेताओ के फोन घनघनाने लगे। वही कुछ लोगो द्वारा सिफारिसो के दौर शुरू हो गया और जब कोतवाली पुलिस ने चाय दुकान संचालक के पुत्र को लेकर दबाब बढ़ाने का अंदाजा लगाया तो चाय की दुकान संचालक के पुत्र को छोड़ दिया। और शेष चार युवको को हिरासत में बनाये रखा।

जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने