मिर्जापुर। विकास भवन में शनिवार को बैठक कर 24 जनवरी को होने वाले यूपी दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि इसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी को योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में सभी विभागों के द्वारा विकासपरक योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जायेगी। साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन कल्याण विभाग के द्वारा ट्राई साइकिल वितरण, तथा चेक वितरण, उद्योग विभाग के द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान पुरस्कार योजना के तहत टूल किट एवं ओडीओपी योजना के तहत टूल किट का वितरण, खादी ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा लाभार्थियों को चेक वितरण, पंचायती राज विभाग के द्वारा महिला लाभार्थियों को सामुदायिक शौचालय के संचालन हेतु अनुबन्ध पत्र तथा चाबी वितरण कार्यक्रम, समाज कल्याण विभाग के द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीन, ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास के 2019-20 के के लाभार्थियों को चाबी वितरण एवं 2020-21 के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण, बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा छात्राओं को ड्रेस वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार आईसीडीएस तथा कृषि विभाग के द्वारा भी कृषि यंत्रों की स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम किया जोयगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियों पूर्ण करा ली गयी है। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने