मथुरा। छावनी परिषद में अनेक कार्यों का शुभारंभ छावनी परिषद मथुरा वार्ड नं. 5 के हनुमान नगर स्थित अनेक इंटरलॉकिंग मार्गों का गाजे-बाजे के साथ शुभारंभ किया गया। छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट एवं वर्तमान छावनी परिषद के उपाध्यक्ष दीपक चौधरी एडवोकेट एवं उनकी धर्मपत्नी उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीमती नेहा चौधरी एडवोकेट एवं सभासद संजय यादव द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए श्री उपमन्यु ने छावनी परिषद के वर्तमान उपाध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों को अच्छे विकास कार्य कराने पर धन्यवाद दिया। छावनी परिषद उपाध्यक्ष दीपक चौधरी एडवोकेट ने बताया कि लगभग आठ लाख रुपये की कीमत से 180 मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स तीन मांर्गों का शुभारंभ आज कराया गया है। आगे भी कुछ मार्गों का शुभारंभ होगा। उनके मार्गों की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। संजय यादव सभासद ने कहा कि हम सभी सभासद और उपाध्यक्ष एक होकर कार्य कर रहे हैं। हर जगह विकास कार्य कराए जायेंगे। इस अवसर पर मौजूद रहे बनै सिंह चौधरी पूर्व ब्लाक प्रमुख गोवर्धन, ब्रज मोहन शर्मा, राम प्रसाद चौधरी, कुलवीर सिंह अग्रे, मुन्ना चौधरी डेयरी वाले, जगपाल सिंह राणा, तेजपाल सिंह सैंगर, नेत्रपाल, एन.के.पाल, अजय गौतम, भंवर सिंह, लोकेश, फेमस चौधरी, टीटी कुशवाह, अवधेश ठेनुआ, जगदीश शर्मा, प्रदीप चौधरी, पप्पू धनगर, लक्ष्मी चंद्र वर्मा, राजा शर्मा, सोनू शर्मा, आशू, राजकुमारी, कौशल्या देवी, नीतू शर्मा, अंजू शर्मा, राजरानी, डिंपल और दिव्या आदि प्रमुख नागरिकों ने समारोह को संबोधित कर विकास कार्यों की सराहना करते हुए उपाध्यक्ष एडवोकेट दीपक चौधरी को धन्यवाद दिया।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know