अम्बेडकर नगर। महरूआ थाना क्षेत्र के गोइथा गांव के निकट मंगलवार को शाम हुए सचिन तिवारी उर्फ पुज्जू हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस अभी सफल नही हो सकी है लेकिन घटना के पीछे मृतक के ही सहयोगियों की भूमिका होने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मृतक पुज्जू ने अल्प काल में ही पूरे क्षेत्र में अपना दबदबा बना लिया था तथा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त कई शातिर लोगों से उसके निकट सम्बन्ध बताये जा रहे हैं। मृतक के ऊपर केवल भीटी थाने में ही दर्ज आठ मुकदमों से उसकी गतिविधियों का आकलन किया जा सकता है। कुछ समय पूर्व भीटी थाना क्षेत्र के समन्था चौराहे पर एक बारात रूकवाने के लिए की गई फायरिंग में भी सचिन तिवारी का नाम प्रमुखता से सामने आया था लेकिन पुलिस ने इस प्रकरण में दोनों पक्षों में समझौता कराकर उसे दाखिल दफ्तर करा दिया था।
सूत्रों की मानें तो सचिन तिवारी की हत्या आपसी लेन-देन के विवाद को लेकर की गई होगी। कारण कि एक मामले में लेन-देन को लेकर जमकर पंचायत हुई थी। मैच देखने के दौरान जिस प्रकार से उसे लाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया उससे स्पष्ट है कि घटना में निकट के लोगों की ही भूमिका अहम रही होगी। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस घटना के खुलासे के बिल्कुल नजदीक पंहुच चुकी है और जल्द ही घटना का खुलासा हो सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know