पटेहरा। 11 वर्ष बाद पाकिस्तान से लौटे पुनवासी की मदद के लिए अमर उजाला की पहल पर सामाजिक संगठन के बाद अब जन प्रतिनिधि भी उसके घर पहुंचकक उसका हाल चाल ले रहे। रविवार को पुनवासी के घर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुप्रिया पटेल ने उसे राशन, कपड़ा देकर स्वास्थ्य व अन्य योजनाओं का लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया।
11 वर्ष बाद पाकिस्तान की जेल से छूटकर आए पुनवासी की मदद के लिए चलाए जा रहे अमर उजाला की मुहिम के चलते जिला प्रशासन न सही सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि आगे आने लगे हैं। अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन की ओर से सांसद ने पुनवासी को कपड़े और राशन दिये। पुनवासी के स्वास्थ्य की स्थिति ठीक न देख सांसद ने सीएमओ डॉ. पीडी गुप्ता को फोन कर स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम उसके घर भेजने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपना दल एस के जिलाध्यक्ष रामलौटन बिंद, युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, सुरेश पटेल, गुलाब बहादुर पटेल, विजय शंकर केशरी, आनंद देवा, विपिन गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने