ब्रेकिंग प्रतापगढ़:-* जनपद में आवारा पशुओं की वजह से किसान परेशान। नहीं कर पा रहे खेती। आवारा पशु मस्त, किसान त्रस्त। आखिर जिम्मेदार कौन है?. मुख्यमंत्री के लगातार निर्देशों के बाद भी आवारा पशु टहल रहे खेतो में। फसल हो रही बर्बाद। किसानों का कहना है कि दिन-रात रखाते हैं फसल। जगह जगह पर गौशाला बनने के बाद भी खुलेआम टहलने पर मजबूर है आवारा पशु। ऐसा ही चलता रहा तो कुछ दिन में किसान खेती ना करने पर हो जाएगा मजबूर।
*संतोष यादव, ब्यूरो चीफ*
*(हिंदी संवाद न्यूज़)*
*प्रतापगढ़ यूपी*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know