टांडा:अम्बेडकर नगर।
रविवार को टांडा सक्रावल में बैड्मिंटन टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
मुखआतिथि सय्यद अज़ीज़ अशरफ़ और अदनान खान ने फ़ीता काट के किया मुखअतिथि सय्यद अज़ीज़ अशरफ़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा की शिक्षा के साथ खेल भी ज़रूरी है खेल के छेत्र में भी युवा अच्छी जगह तलाश सकते हैं और उन्होंने कहा कीं अम्बेडकर नगर के युवा भी बड़े खेलाड़ी बन सकते हैं हार से किसी खेलाड़ी को घबराने की ज़रूरत नही है हार में ही जीत छिपी है वही खेलाड़ी का हौंसला अबजायी करते हुए अदनान खान ने कहा टांडा में जो बैड्मिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ उससे युवा के शरीर पे काफ़ी प्राभाओ पढ़ता है इसे टूर्नामेंट से बच्चे आगे जाते हैं इसलिए उनका हौसला बढ़ाना चाहिए।,/
इस मौक़े अली रजा फ़ैज़ी,, गुलाम रहमानी कुरैशी,अजीम. रिजवान ,शाहजेब खान,जलालुद्दीन ,शादाब ज़ाबिल्लाह ,कामिल Siddiqui,अकरम बख्सी,शहज़ादे अल्तामस ,ज़ाकिर हूसेन अकबर अली’अशरफ़ खान,अरमान खान,यूसुफ़,आसिफ़ खान मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know