न्यू कंचौसी स्टेशन पर लोडिंग यार्ड का कार्य आरम्भ।
औरैया // कंचौसी डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ियों का संचालन तेजी से बढ़ रहा है एक दिन में करीब 18 से अधिक मालगाड़ियां चल रहीं हैं इसको देखते हुए भाऊपुर, अछल्दा के बीच न्यू कंचौसी स्टेशन बनाया गया है ये नया डीएफसी स्टेशन है। जिस पर बड़ा लोडिंग यार्ड बनाया जा रहा है इससे भविष्य में कानपुर देहात और आसपास के जिलों के उत्पादों के परिवहन में भी सुविधा मिलेगी जिले के विकास को पंख लगेंगे लोडिंग यार्ड कंचौसी रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूर बान रानेपुर गांव में बना है। जो कंचौसी नगर पंचायत क्षेत्र में आता है। यहां से आने जाने के लिए रोड बनाया जा रहा है इससे कानपुर देहात के रनिया स्थित कारखानों का उत्पादन, दूध, खोया, चावल, आलू आदि फसलों के साथ औरैया जिले के घी, सब्जी, गेल, एनटीपीसी एवं प्लास्टिक सिटी यूएम पावर प्लांट से तैयार माल बाहर बाजार भेजने में सुविधा होगी इसके लिए न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन से रेलवे लाइन बिछाई जाएगी जिसके लिए यूएम पावर परियोजना द्वारा दो वर्ष पहले डीएफसी से करार किया गया है न्यू कंचौसी स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे स्टेशन मास्टर सिद्धार्थ द्विवेदी ने बताया कि इस ट्रैक पर मार्च तक एक दिन में 100 ट्रेनें निकालने की तैयारी है सुरक्षा के लिए निजी कंपनी के गार्ड तैनात किए गए है।
औरैया से ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know