**प्रेरक प्रदेश बनाने का लिया संकल्प**
 मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बहराइच जिले के विकास क्षेत्र  महसी में शिक्षक संकुल की बैठक न्याय पंचायत मुंसारी के प्राथमिक विद्यालय मुरौवा बाजार में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र कुमार पाल खण्ड शिक्षा अधिकारी महसी  के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। अपने मुख वक्तव्य में प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने एवं मोहल्ला क्लास सुचारू रूप से चलाने की प्रेरणा दी। ए आर पी विज्ञान श्री चंद्रेश पाण्डेय ने आधारशिला, ध्यानाकर्षण और शिक्षण संग्रह तीनों मॉड्यूल पर चर्चा की। ए आर पी गणित श्री आशीष श्रीवास्तव ने प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका और प्रेरणा लक्ष्य के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताया ।शिक्षक संकुल पूरन लाल चौधरी ने शिक्षक डायरी भरने का तरीका और शिक्षण योजना बनाने का तरीका समझाया। विजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा प्रेरणा लक्ष्य सच्चिदानंद द्वारा प्रेरणा सूची विनय कुमार वर्मा द्वारा प्रेरणा तालिका पंच लाल यादव द्वारा ध्यानाकर्षण नित्यानंद उपाध्याय द्वारा आधारशिला एवं विशाल पाण्डेय द्वारा सहज पुस्तिका पर प्रकाश डाला गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार पाल जी ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया बैठक में पंकज कुमार वर्मा और विष्णु सिंह, शिव कुमार, शिवाकांत, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक प्रताप सैनी ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।  अंत में सभी ने प्रेरणा लक्ष्य प्राप्ति कर उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाने का संकल्प लिया।बैठक की अध्यक्षता आनंद प्रकाश मिश्र एवं संचालन पूरनलाल चौधरी ने किया।

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने