*ग्राम सिमिरिया में चोरो ने बारी बारी से तीन घरों में किया हाथ साफ*

*चोर घरों से जेवर नगदी सहित बर्तन भर ले गये,पीड़ितों ने दर्ज कराई एफआईआर*

कोंच(जालौन)-कोतवाली अंतर्गत ग्राम सिमिरिया में चोरो ने शुक्रवार की रात बारी बारी से तीन घरों में चोरी कर लाखो के आभूषण और नगदी चोरी कर ली सुबह जब घर बाले नीद से जागे तो घर से गायब सामान देखकर हक्का बक्का रह गये।
ग्राम सिमिरिया निवासी किसान सुशील कुमार अपने परिजनों के साथ जानवरो के बाड़े में सो रहे थे बाडक बगल में स्थित घर में उन्होंने ताला लगाया हुआ था चोरो ने दरवाजे पर ताला  व दरवाजे के कुंदा को तोड़ा और अंदर घुस आये जहां उन्होंने 2800 रूपये नगद एक सोने का मंगलसूत्र दो अंगूठी ,एक बृजबाला सोने के चार जोड़ी तोड़िया बिछिया चुरा लिये चोर फिर दूसरे किसान अरबिंद जो रिटायर्ड नलकूप चालक है और परिवार सहित उपचार के लिए लखनऊ गया हुआ था चोरो ने ताला तोड़कर अलमारी में रखे 55 हजार रुपये और 50 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर लिये चोर तीसरे किसान सत्य नारायण दुवेदी के  घर पर पहुँचे और घर की दीवाल के सहारे घर के अन्दर आ गये घर के सभी सदस्य दूसरी मंजिल में सो रहे थे चोरो ने नीचे के तीन कमरों में तलाशी लेकर 15 हजार रूपये नगद बर्तन एक सोने की अंगूठी 6 जोड़ी पायल व बिछिया आदि सामान चोरी कर लिया ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब परिजनों को चोरी हो जाने की जानकारी लगी तब उन्होंने पुलिस को खबर दी मौके पर पहुँचे सीओ राहुल पांडेय कोतवाल इमरान खान ने घटना स्थल का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जल्द ही चोरो का पता लगाया जायेगा ग्रामीणों के अनुसार चोर चार पहिया वाहन से आये हुये थे चोर की संख्या चार पांच बताई गई है।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने