पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य 
अम्वेडकर नगर। 29 जनवरी 2021। ग्रहों की स्थिति - मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि  में हैं। चंद्रमा कर्क राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। सूर्य, शुक्र, गुरु और शनि मकर राशि में हैं। बुध कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं। बुध, मंगल और चंद्रमा की स्थिति अच्‍छी है। लेकिन जो चार ग्रह एक राशि में बैठे हैं उनकी स्थिति अच्‍छी नहीं कही जाएगी। वहां पर सूर्य अच्‍छी स्थिति में कहा जा सकता है।

राशिफल-
मेष - बहुत अच्‍छा योग बन रहा है। स्‍वग्रही मंगल, चतुर्थ भाव में चंद्रमा, दशम भाव में ग्रहों का जमावड़ा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार, भूमि, भवन,वाहन की खरीदारी, सारी स्थितियां अनुकूल दिख रही हैं। बस सूर्यदेव को जल देना न भूलें।

वृषभ - पराक्रम रंग लाएगा। दिनों दिन व्‍यापारिक स्थिति और अच्‍छी होती जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही दिख रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन - स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, जीवन में उल्‍लास है। प्रेम बेहतर, स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर, व्‍यवसाय भी बेहतर है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क - सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में नई शुरुआत हो सकती है। व्‍यापार में वृद्धि के संकेत हैं। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह - मन थोड़ा परेशान रहेगा। खर्चों, आर्थिक स्थिति, संतान और प्रेम को लेकर मन परेशान रहेगा। व्‍यवसाय ठीक चलता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या - आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आशातीत सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में सुधार होगा। व्‍यापार में बढ़ोत्‍तरी होगी। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला - शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक - भाग्‍यवश कुछ काम सुधरेगा। धर्म-कर्म में भाग लेंगे। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। भगवान शिव को जल अर्पित करें।

धनु - चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर - जीवन में तरक्‍की, प्रेम में तरक्‍की, जीवनसाथी के साथ अच्‍छा सम्‍बन्‍ध, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ - गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार और प्रेम अद्भुत है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन - विद्यार्थियों के लिए उत्‍तम समय है। निर्णय लेने के लिए अच्‍छा समय है। व्‍यापार अच्‍छा, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अद्भुत है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने