स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले शहीदों की स्मृति में रखा गया दो मिनिट का मौन
   धार 30 जनवरी 2021/ भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में आज अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में कलेक्टर परिसर में प्रातः 11 बजे समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
      शासन के निर्देशानुसार शहीद दिवस 30 जनवरी को दो मिनट का मौन शुरू होने की सूचना 10.59 बजे से 11.00 बजे तक सायरन बजाकर दी जाती है और फिर दो मिनट बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक ऑल क्लियर सायरन बजाया जाता है। सिग्नल सुनकर सभी व्यक्ति अपना कार्य रोककर, खड़े हो होकर तथा मौन धारण करते है। कठिनाई से प्राप्त की गई स्वतंत्रता की सुरक्षा, संरक्षण तथा उसकी समृद्धि के प्रति सजग रहना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य और उसका नैतिक उत्तरदायित्व है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने