ब्लाक चित्तौरा, रिसिया व हुजूरपुर में आज आयोजित होंगे दिव्यांगता चिन्हाॅकन शिविर


 
बहराइच। जनपद के दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ‘‘दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग’’ द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार एवं दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने, दिव्यांग बच्चों की पोलियो करेक्टिव व काॅल्यिर इम्पलांट सर्जरी कराने, जेई एवं एईएस से प्रभावित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण से लाभान्वित करने तथा पेंशन योजना से वंचित दिव्यांगजनों को पेंशन योजना से आच्छादित करने के उद्देश्य से 18 से 22 जनवरी 2021 तक जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों तथा तहसील सदर बहराइच में निर्धारित तिथियों पर प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक दिव्यांगता चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। 
दिव्यांगता चिन्हांकन शिविर के निर्धारित किये गये रोस्टर की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि 18 जनवरी को विकास खण्ड मुख्यालय परिसर चित्तौरा, रिसिया व हुज़ूरपुर प्रातः 10ः00 से 04ः00 बजे तक चिन्हांकन शिविर का आयोजन होगा। श्री कुमार ने सभी दिव्यांगजनों से शिविर आयोजन का भरपूर लाभ उठाये जाने की अपील करते हुए अपेक्षा की है कि इच्छुक दिव्यांगजन मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदान किया गया दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (जिसमें दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो), सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान के स्तर से निर्गत आय प्रमाण-पत्र (जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की वार्षिक रू. 46,080=00 व शहरी क्षेत्र के लिए रू. 56,460=00 वार्षिक से अधिक न हो), एक नवीन आकार का दिव्यांगता दर्शाता हुआ पासपोर्ट साईज़ का फोटोग्राफ, आधार कार्ड की छाया प्रति और यदि आवेदक अनूसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का है, तो जाति प्रमाण-पत्र के साथ शिविर के प्रतिभाग करें।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने