तेरा असर आज भी है।
*******
नजरों को तेरा इंतजार,
तेरी यादों में दिल बेक़रार
तेरी खोयी सी हँसी का
असर मुझमे आज भी है!
यादों की सुन्दर सी तस्वीर
सजा कर रखी जैसे तावीज़,
तेरे गम में जीना-मरना, पर
यादों से प्यार आज भी है!
आँखों को तेरा इंतज़ार
बड़ी शिद्दत से आज भी है,
वक्त के साथ जीवन का सफर
गिरता सँभलता आज भी है!
ह्रदय में बसा चेहरा तेरा
झुकी नजर पे पहरा तेरा,
तेरी यादों में ठहरी सांसे मेरी
दिल मेरा बेकरार आज भी है!
दूर तुझसे हुए तो क्या ग़म
बेपनाह तुझको चाहेंगे हम,
बेबसी यूँ आँखों आकर दिखी
खुशियों में महकी चाहत मेरी
चेहरे को हाँथो से छुपाना,
मासूम अदाएं छाई आज भी है
किसी नजर को तेरा इंतजार,
पलके बिछाए आज भी है!
यादों में मचलती सूरत तेरी
दिल में धड़कना आदत तेरी,
तेरी खुशबुओं का तराना
गूंजता दिल आज भी है!
दिल मे बेकरारी आज भी है
आँखों में खुमारी आज भी है,
मिलन की मुस्कुराती यादे
वादियों में जिंदा आज भी है!
तेरे प्यार पर मुझें था नाज,
तेरी यादों के संग आज भी है
प्यार तेरा दिल पर यूँ बसा,
जैसे संगमरमर सा ताज भी है!
जाने कहाँ तू होगा प्रिये
इन नजरो को तेरा इंतजार ,
एक शिकायत से दिल
बेक़रार आज भी है !
प्रियंका द्विवेदी
मंझनपुर कौशाम्बी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know