मथुरा || कोसीकला थाने में तैनात एक आरक्षी की हृदय गति रुक जाने के कारण मौत हो गई, कांस्टेबल की मौत से पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई पुलिस लाइन ग्राउंड में उसे अंतिम सलामी दी गई। जानकारी के अनुसार जनपद एटा के ग्राम विजयपुर निवासी विजेंद्र वीर विक्रम सिंह पुत्र जलसिंह (50 वर्ष) 1991 में पुलिस में भर्ती हुए थे। 17 अक्टूबर 2011 को उनका ट्रांसफर आगरा से मथुरा के लिए हुआ था अक्टूबर 2020 में उनकी पोस्टिंग कोसी थाने में हुई थी। यहां पोस्टिंग के बाद से ही उनकी तबीयत खराब रहने लगी । उनका लगातार इलाज चल रहा था बिगड़ती हालत के चलते वह नवंबर में अपना इलाज कराने के लिए छुट्टी लेकर घर गए हुए थे। बृहस्पतिवार की शाम वह सही होकर एटा से बाइक द्वारा मथुरा पुलिस लाइन पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी आमद दर्ज कराई और थाने पहुंच गए रात्रि करीब 1:00 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जिन्हें पहले तो कोसी के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया वहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया यहां जब उन्हें लेकर पुलिसकर्मी पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक के चलते हुई।
पुलिसकर्मी की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई सुबह शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद पुलिस लाइन में उन्हें अंतिम सलामी दी गई । इस दौरान एसपी सिटी एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक कमल किशोर, सीओ सिटी, सीओ ट्रैफिक, कोसी प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मीयों के अलावा परिजन भी मौजूद रहे। अंतिम सलामी के बाद पुलिसकर्मी के परिजन शव को अपने साथ गृह नगर एटा ले गए।




राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने