*बुंदेलखंड के विकास में कारगर साबित होगी वेब फिल्में-प्रमिल कुमार*
-जेएमके प्रोडक्शन की वेब फिल्म भ्रमित की धूमधाम से हुई शुरुआत
-पत्रकारों को किया गया सम्मानित
उरई। बुंदेलखंड में बनने वालीं वेब फिल्में यहाँ के विकास के लिए अहम कड़ी साबित होंगीं। सामाजिक मुद्दों को उजागर करने वाली फिल्में न सिर्फ समाज को सही दिशा देने का कार्य करती हैं बल्कि युवा पीढ़ी को भी एक बेहतर सन्देश देतीं हैं। उक्त बात अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ने बेब फिल्म भ्रमित के मुहूर्त के दौरान कहीं।
विवरण में बताते चलें कि जेएमके प्रोडक्शन के बैनर तले भ्रमित बेब फिल्म बनाई जा रही है। जिसके मुहूर्त का आयोजन इकलासपुरा रोड स्तिथ लीला गार्डन में किया गया। कार्यक्रम में एडीएम प्रमिल कुमार मुख्य अतिथि व पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिन्होंने गणेश प्रतिमा के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर फ़िल्म के मुहूर्त का शुभारंभ किया। फ़िल्म के निर्माता व एक्टर गोविंद प्रजापति एवं डायरेक्टर दिलीप श्रीवास ने संयुक्त रूप से बेब फिल्म के विषय मे बताते हुए कहा कि यह इस फ़िल्म का निर्माण बुंदेलखंड के विभिन्न जनपदों में किया जाएगा। समाज मे फैले भ्रस्टाचार के मुद्दों को उजाकर करने के लिए यह फ़िल्म बनाई जा रही है। जो कि समाज को एक सन्देश भी देगी। इस दौरान अतिथियों ने फ़िल्म के कलाकारों, निर्माता व निर्देशक को उनके फ़िल्म के लिए बधाई दी। साथ ही कार्यक्रम में आए पत्रकारों को सम्मानित किया।इस दौरान रोहित यादव, कशिश खंडेलवाल, ओशी साहू, नेहा तिवारी, सुधा पाल, हमराज हुसैन, ज्ञानेश्वर मिश्रा, प्रतिभा अवस्थी, किशन प्रजापति, राखी जैसवाल मौजूद रहीं।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know