उतरौला (बलरामपुर) बार एसोसिएशन उतरौला के वार्षिक चुनाव में तीन पदों पर मतदान शनिवार को सुबह नौ बजे से तीन बजे तक होगा। इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश दत्त चौबे ने देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रहलाद यादव व बीरेंद्र सिन्हा के बीच मुकाबला होगा।
उपाध्यक्ष पद के लिए रघुवंश सिंह व मुस्तफा हुसेन के बीच मुकाबला होगा। महामंत्री पद के लिए चार प्रत्याशी अभिमन्यु कुमार जायसवाल,प्रेम चंद सोनी,ओम प्रकाश श्रीवास्तव व अखिलेश कुमार सिंह के बीच चतुर्कोणीय मुकाबला है। कोषाध्यक्ष पद पर बबर अली के खिलाफ नामांकन न होने से चुना जाना तय माना जा रहा है। संयुक्त मंत्री पद के लिए अमित कुमार श्रीवास्तव के नाम वापस लेने पर तीन पद के लिए कायम मेहंदी, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव व नीरज कुमार गुप्ता के विरुद्ध नामांकन न होने से उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। इसी तरह कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो पदों पर नसीम अहमद व अजय मिश्रा,उपकनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए एक पद पर सायम मेहंदी, सदस्य वरिष्ठ कार्यकारणी पद पर अरविंद कुमार श्रीवास्तव,प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, चन्द्र भूषण लाल माथुर,भुगगुल प्रसाद,राम सिंह व सदस्य कनिष्ठ कार्यकारणी पद के लिए सतीश चन्द्र वर्मा, मारुति नंदन मिश्रा, अश्वनी कुमार जायसवाल, शैलेश चन्द्र मौर्य, शहजादे हुसैन, मोहम्मद मोहसिन के खिलाफ नामांकन न दाखिल होने पर उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know