गोंडा ।। जनपद के कोतवाली नगर थानाक्षेत्र के अन्तर्गत बभनी कानूनगो (जोगीबीर गांव) की रहने वाली एक छह वर्षीय मासूम बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके घर से परिजनों की गैर मौजूदगी में गायब कर लिया गया। घटना की सूचना पर नगर कोतवाल आलोक राव समेत अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार मौके पर पहुँचे व अगवा बालिका के परिजनों व आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की।घटना के संबंध में बालिका की माँ की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है,वहीं गाँव में भारी पुलिस बल तैनात है। मालूम हो कि कोतवाली नगर क्षेत्र के बभनी कानूनगो के जोगीबीर गाँव निवासी महिला सुनीता प्रजापति पत्नी स्व० नाथूराम प्रजापति ने नगर कोतवाली पुलिस को अपने दी गई तहरीर में बताया कि बीते 4 जनवरी को वह अपनी 6 वर्षीय पुत्री काजल को घर पर अकेला छोड़ कर किसी कार्य हेतु बाहर गयी थी।वापस करीब एक बजे जब वह घर पहुँची तो काजल उसे घर पर नहीं मिली।उसने उसे आसपास व रिश्तेदारों तथा परिचितों के यहाँ काफी ढूंढ़ा पर वह उसे कहीं नहीं मिली। बहरहाल इस घटना से बालिका की माँ का रो-रो कर बुरा हाल है।
*क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक*
इस संबंध में जब अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में नगर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा पुलिस की बारह टीमें बालिका के खोजबीन में लगीं हैं। वह खुद मौके पर लगभग चार घंटे रहे तथा उनके द्वारा पुलिस कर्मियों को घटना के खुलासे के बाबत निर्देशित किया।उन्होंने बताया जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा।आरोपी चाहे जो हो अतिशीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होगा।
रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know