*इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष के वाहन को किसी अराजकतत्व द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने से संगठन के पत्रकारों में रोष*
*तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष के वाहन पर किया गया है हमला*
*रिपोर्टर अरविन्द कुमार पाठक*
*बहराइच*
इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली के वाहन को क्षतिग्रस्त करने से संगठन के पदाधिकारियों में भारी रोष व्याप्त है ईरा के प्रदेश संगठन सचिव जिब्राइल खान ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जनपद के कस्बा नानपारा के निवासी हैं ज्ञात हो कि प्रदेश अध्यक्ष कल दिनाक 4 जनवरी को 5:30 पर अपने आवास पहुँचे और आवास से 50 मीटर की दूरी पर पड़े एक ग्राउंड में अपने वाहन को खड़ाकर घर चले गए और रात्रि लगभग8:30 जब घर से निकल कर जाने लगे और अपने वाहन के पास पहुँचे तो देखा कि उनका वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त खड़ा हुआ है और टायर की हवा भी निकली होई है प्रदेश संगठन सचिव जिब्राइल खान ने बताया कि इससे पूर्व भी दो बार प्रदेश अध्यक्ष का वाहन किसी अराजकतत्व द्वारा तोड़ा जा चुका है श्री खान ने बताया कि यह किसी दुश्मन की साजिश दिख रही है उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली द्वारा समय समय पर पत्रकार उत्पीड़न पर आवाज बुलंद की जाती है और भ्रस्टाचार का खुलासा करते रहते हैं इस कारण कोई रंजिशन उनके वाहन को तोड़ देता है ज़िलाध्यक्ष श्याम कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश के हज़ारों पत्रकारों का नेतृत्व करते हैं और प्रतिदिन किसी न किसी जनपद के भ्रमण पर रहते हैं श्री मिश्रा ने शासन और जिला प्रशासन से प्रदेश अध्यक्ष को सुरक्षा मुहैय्या कराने की मांग की है ।
बहराइच ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know