अलीगढ़ || डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत जनपद को प्रेरक बनाने के लिए अब बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पूरी तरह कमर कस ली गयी है। एक तरफ तो ऑपरेशन कायाकल्प द्वारा सरकारी स्कूलों को सजाया सँवारा जा रहा है वही छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार शिक्षकों को प्रेरित किया जा रहा है ।इसी क्रम में ब्लॉक लोधा के समस्त शिक्षक संकुल एवं प्रधानध्यापक की मीटिंग का आयोजन बीआरसी एलमपुर में किया गया।मीटिंग में बोलते हुए उप शिक्षा निदेशक एवं डाइट प्राचार्य डॉ आई पी सिंह सोलंकी ने कहा " सभी शिक्षक परियोजना स्तर से प्राप्त निर्देशो का अनुपालन करते हुए अपने विद्यालय के प्रत्येक छात्र को स्तर के अनुरूप अवश्य सिखाने का प्रयास करें।"
बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने कहा कि आप सभी शिक्षक सुयोग्य हैं। परन्तु नवीन विधाओं को सीखने के आप सभी को लगातार नयी चीजें सीखते हुए छात्रों को इस प्रकार शिक्षित करना है आपके विद्यालय का प्रत्येक छात्र  मानक के अनुरूप सीख सके। प्रेरक जनपद बनाने के लिए हमें प्रत्येक कमजोर कड़ी की पहचान करते हुए उसकी मजबूती के लिए काम करना होगा।और इसके लिए हम सभी को टीम भावना के साथ कार्य करना होगा।इससे पूर्व जिला समन्वयक पी के शर्मा द्वारा शिक्षकों से अधिकतम दीक्षा एवं रीड अलोंग एप्प को प्रयोग करने की अपील की।इसके लिये मान्यता प्राप्त विद्यालयों के सहयोग की योजना भी तैयार कर सकते हैं।सदस्य एसआरजी मिशन प्रेरणा संजीव शर्मा ने शिक्षकों को स्कूल में प्रिंट रिच वातावरण तैयार करने एवं विभिन्न शिक्षण तकनीकों का बेहतर प्रयोग करते हुए शिक्षक डायरी के प्रयोग के विषय में बताया।डाइट मेन्टर मोनिका शर्मा द्वारा प्रशिक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए शिक्षकों को सीधा संवाद स्थापित करने के लिए कहा।अन्त में खण्ड शिक्षधिकारी ब्लॉक लोधा अनिल कुमार द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तकनीकी के इस बदलते दौर में अधिकतम तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने का प्रयास अवश्य करें ।मीटिंग का संचालन नोडल ए आर पी दयाल शर्मा द्वारा किया गया।मीटिंग में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री श्री मुकेश कुमार, जनपद के प्रेरणा सारथी श्री राजेश दुबे, प्रथम संस्था के सभी मेन्टर ,एफ एफ फाउंडेशन के श्री तारिक़ अनवर, ए आर पी श्री ब्रजभूषण, सुरेश चंद्र, चन्द्रपाल सिंह एवं दौलत कुमार भी उपस्थित रहै |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने