*प्रेस विज्ञप्ति*
*दिनांक:13.01.2021*
*विधायक नंदकिशोर गुर्जर के लोनी को नगर निगम बनाने के अभियान को ग्राम टीला और सिखरानी से मिला समर्थन, हुआ जोरदार स्वागत, दूर हुई नगरपालिका सीमा विस्तार पर भ्रांतियां, ग्रामीणों ने कहा 70 सालों में पहली बार बदली है देहात की तस्वीर*
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा लोनी को नगर निगम बनाने के अभियान को बुधवार को ग्राम टीला और सिखरानी में जबरदस्त समर्थन मिला। इससे पूर्व मंगलवार को इलायचीपुर, खुदाबाँस, खानपुर और ग्राम अगरोला के ग्रामीणों ने भी विधायक द्वारा लोनी को नगर निगम बनाने के अभियान को समर्थन देते हुए विधायक के विजन पर विश्वास जताया था। वहीं इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नगरपालिका के सीमाविस्तार पर भ्रांतियां दूर की और ग्राम सिखरानी में लाखों की लागत से निर्मित पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया।
*ग्राम टीला और सिखरानी ने सीमाविस्तार पर जताई खुशी, कहा विधायक ने बदली है देहात की तस्वीर*:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर का ग्राम पंचायत क्षेत्र टीला और सिखरानी में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया। विधायक के आगमन और नगरपालिका सीमाविस्तार पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर को सुनने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों का स्वागत और सम्मान के लिए आभार जताते हुए कहा कि *आज कुछ विकासविरोधी निजी स्वार्थ के लिए लोनी के विकास का रथ रोकना चाहते है। लोगों में भ्रांतियां फैलाने की कोशिश की जा रही है लेकिन युवा और गांवों के बुद्धिजीवी अच्छे से समझ रहे है कि यह लोनी के नगर निगम बनने का मार्ग बना है और हमारी लोनी गाजियाबाद और नोएडा की तरह ही भविष्य में चमकेंगे। हमारा विजन गांव को स्वर्ग बनाने का है। हमारे सभी गांव बिना किसी भौगोलिक एवं सामाजिक परिवर्तन के सभी सुविधाओं से लैस स्मार्ट एवं हाईटेक गांव होंगे। इनमें जल निकासी, सड़क, शुद्ध पेयजल, मॉडल स्कूल, मॉडल पंचायत घर, जनसेवा केंद्र, डाकघर, बैंक, घर-घर से कूड़ा उठाना, सीवर, पार्क से लेकर ओपन जिम हर तरह की मूलभूत सुविधाएं ग्रामवासियों को मिलेगी। देहात में सबसे बड़ी समस्या यहां रोजगार सृजन की है इस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिसका स्वागत हजारों की संख्या में लोगों द्वारा मेरे आवास, बलराम नगर कार्यालय और कल ही आधा दर्जन ग्राम पंचायत के लोगों ने किया है।*
विधायक नंदकिशोर गुर्जर के संबोधन और भ्रांतियों को दूर करने के बाद टीला और सिखरानी के ग्रामीणों ने एक स्वर में विधायक नंदकिशोर का समर्थन करते हुए कहा कि *वाकई आज 70 साल बाद लोनी नरक से निकल रही है। शिक्षा, चिकित्सा, बिजली में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। सबसे बड़ी बात गांव-देहात की सड़कें आज शहरों को टक्कर दे रही है। लोनी क्षेत्र का नगर निगम बनना दिल्ली के नजदीक होने के कारण गांव देहात के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।*
*विधायक ने सिखरानी में निर्मित पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का किया लोकार्पण*:
स्वछ भारत मिशन के अंतर्गत लोनी के 32 ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचालय में से ग्राम सिखरानी में निर्मित सामुदायिक शौचालय और ग्राम पंचायत भवन का विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान सीमा वीरेन्द्र मावी भी उपस्थित रहें। *विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि ग्राम देहात को हाईटेक और स्मार्ट विलेज बनाकर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दृष्टि से देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक सभी गांवों को ओडीएफ, अपना पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना था। इस दिशा में लोनी में ऐतिहासिक कार्य किया है और तय लक्ष्य से पहले ही हमने यह सभी लक्ष्य हासिल किये है।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know