NCR News:बिहार से दिल्ली आकर सेंधमारी की वारदात करने वाले एक गैंग के तीन सदस्य अरेस्ट किए गए हैं। इनमें एक आरोपी के लगभग बीस आपराधिक वारदातों में हाथ होने की बात सामने आई है। वह पहले कांट्रेक्ट किलर था, जिसने सुधरने की राह पर चल दुकान भी खोली। लेकिन इससे वह ज्यादा रुपए नहीं कमा सका जिस कारण वह फिर से अपराध करने लगा।पुलिस ने इनके पास से दो लैपटॉप, ग्यारह ब्रांडेड घडियां, सिक्के, ताले तोड़ने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण व ऑटो बरामद किया है। डीसीपी नार्थ डिस्ट्रिक एंटो अल्फोंस ने बताया आरोपियों की पहचान मोहम्मद दुरभेष , मोहम्मद इम्तियाज आलम व मोहम्मद नईम के तौर पर हुई। सभी मूलरुप से बिहार के रहने वाले हैं। इस गैंग के बारे में स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली, जिसके बाद उन्हें उन्हें रेड लाइट मोरी गेट, कश्मीरी गेट से पकड़ा गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know