कड़कड़ाती ठंड और कोहरे ने लोगों की कंपकंपी तो बढ़ा ही दी है, साथ ही सब्जियों की फसल पर भी वार करने लगी हैं। इस ठंड की वजह से मटर, प्याज और टमाटर की आवक मंडियों में घट गई हैं। इन सब्जियों की आवक में गिरावट होने से रेट भी चढ़ गया है। मुंडेरा मंडी के आढ़तियों का कहना है कि ठंड और कोहरे का कहर  इसी तरह जारी रहेगा तो आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतों में और बढ़ोत्तरी होना तय है। 

दो से पांच रुपये तक बढ़ गई कीमत

पिछले सप्ताह मटर की थोक कीमत आठ से 10, टमाटर आठ से नौ, आलू सात से आठ, स्थानीय प्याज 20 से 25 और नासिक की प्याज 25 से 30 रुपये किलो थी। गाजर पांच से छह, बैगन तीन से चार, सोया, मेथी, पालक, बथुवा का रेट तीन से चार रुपये किलो था। रविवार को मुंडेरा मंडी में स्थानीय प्याज की कीमत बढ़कर 25 से 30 और नासिक की प्याज की कीमत 30 से 35 रुपये किलो हो गई थी। हालांकि, अन्य सब्जियों की कीमतें स्थिर थीं। मंगलवार को अन्य सब्जियों की कीमतें यथावत रहीं लेकिन, टमाटर का रेट दो-तीन रुपये चढ़कर 10 से 12 रुपये किलो तक हो गया। फुटकर में टमाटर 10 से बढ़कर 15 रुपये किलो हो गया। प्याज 40 और मटर नब्बे रुपये पसेरी हो गई। बैगन 10 रुपये किलो, सोया, मेथी, पालक, बथुवा 20 रुपये किलो में बिक रहा है। मुंडेरा मंडी सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि ठंड और कोहरे के कारण मटर और प्याज नही सूख पाने के कारण आवक घट गई है। टमाटर में भी पाला लगने लगा है, जिससे आवक में गिरावट हुई है। इससे कीमतों में उछाल दिख रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने