*मेडिकल कॉलेज घोटाले का आरोपी अपर प्रोजेक्ट मैनेजर गिरफ्तार*


बहराइच। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में निर्माण के दौरान हुए लगभग 14.5 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी अपर परियोजना प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपर प्रोजेक्ट मैनेजर को पुलिस ने जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापे मार रही हैं।
मेडिकल कॉलेज के निर्माण के दौरान लगभग 14.5 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था। इस प्रकरण में पांच अधिकारियों व 20 फर्म के ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों का जाल बिछाए थी।


कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर ओपी चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि मेडिकल कॉलेज का तत्कालीन अपर परियोजना प्रबंधक गिरीश चंद्र चतुर्वेदी निवासी भिटिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर किसी काम से बहराइच आया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल ने तत्काल एसआई शैलेश सिंह, अरुण द्विवेदी व सिपाही शुभम दीक्षित को लखनऊ रोड पर भेजा।
पुलिस टीम ने लखनऊ रोड पर मरी माता मंदिर के मुख्यद्वार के पास से तत्कालीन अपर प्रोजेक्ट मैनेजर गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार अपर प्रोजेक्ट मैनेजर गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को जेल भेजा गया है। इससे पहले जेई राम आधार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस घोटाले में ये दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है।
मेडिकल कॉलेज घोटाले के आरोपियों को पकड़ने के लिए जिले की पुलिस टीम गोरखपुर, देवरिया, सुल्तानपुर, सीतापुर समेत अन्य जिलों में दबिश दे रही है। कोतवाल ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने