NCR News:वीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी से राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल अग्रवाल ने गौतमबुद्ध नगर में एक वॉलीबॉल खेल यूनिवर्सिटी की शुरुआत होने जा रही है। इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं होंगी। यहां इंडोर स्टेडियम के साथ ही प्रशिक्षण केंद्र और हॉस्टल की सुविधा मिलेगी। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच नियुक्त किए जाएंगे।वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (वीएफआई) ने इसके लिए नोएडा प्राधिकरण से पांच एकड़ भूमि की मांग की है। जमीन मिलते ही इस 100 करोड़ की योजना को परवान चढ़ाया जाएगा। नोएडा में 100 करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली इस यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल फेडरेशन (एफआईवीबी) के साथ ही केंद्र सरकार का सहयोग रहेगा। इसके लिए भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय से भी पत्राचार किया जा चुका है। संबंधित मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार देख रहे केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इसके लिए सहमति दी है। यूनिवर्सिटी के निर्माण का कुल खर्च केंद्र सरकार और अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल फेडरेशन वहन करेेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know