जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने पीसीएफ से संचालित धान क्रय केंद्र मंडी परिषद कर्वी, शिवरामपुर व विपणन विभाग से संचालित धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। विपणन विभाग के धान क्रय केंद्र मंडी परिषद कर्वी के केंद्र प्रभारी इसरार अहमद ने बताया कि दो नवंबर से अभी तक 280 कृषकों का धान क्रय किया गया है। जिसमें कुल 14449 कुंतल खरीद हुई है। 9717 कुंतल की डिलीवरी हो चुकी है और 275 किसानों का ऑनलाइन भुगतान भी किया गया है। केंद्र में विद्युत की समस्या बताई। जिस पर जिलाधिकारी ने मंडी सचिव कर्वी को निर्देश दिए कि तत्काल विद्युत व्यवस्था कराई जाए। जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि रजिस्टर भी अपडेट करें। ऑनलाइन सूची के अलावा किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। तत्पश्चात पीसीएफ के धान क्रय केंद्र कर्वी के निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी बाबूराम ने बताया कि अभी तक 138 किसानों का धान खरीद हुई है। जिसमें 80 कृषकों का भुगतान करा दिया गया है। 5923 कुल खरीद हुई है। जिसमें 3286 कुंतल की डिलीवरी हो चुकी है। इसी प्रकार धान क्रय केंद्र शिवरामपुर में केंद्र प्रभारी साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 120 किसानों का धान खरीदा गया है। जिसमें 90 किसानों का भुगतान किया जा चुका है। अभी तक 6246 कुंतल की खरीद हुई है। बोरा की समस्या थी जो आज 500 बोरा प्राप्त हुए हैं। आज दो किसानों की खरीद कराई गई है। निरीक्षण के दौरान किसानों द्वारा भी बोरा की समस्या बताई। जिस पर जिलाधिकारी ने पीसीएफ व जिला विपणन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल सभी क्रय केंद्रों पर बोरा की व्यवस्था करा दी जाए। मंडी कर्वी के दोनों धान क्रय केन्द्रों पर दो-दो तौल के कांटे लगा उन्होंनेधान क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान किसानों से समस्याओं के बारे में भी जानकारी की। जिसमें किसानों ने बताया कि मंडी परिषद कर्वी के धान क्रय केंद्रों में अधिक भीड़ होने के कारण किसानों के धान की तौलाई समय से नहीं हो पा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि जिन किसानों को टोकन देते हैं उनकी तौल पहले कराएं। किसान बिना टोकन के आते हैं तो उन्हें अलग से टोकन जारी कर खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित करें। धान क्रय केंद्र शिवरामपुर के निरीक्षण के दौरान वहां पर धान की खरीद होते हुए न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल केंद्र प्रभारी शिवरामपुर साकेत श्रीवास्तव को निलंबित किया जाए। साथ ही धान क्रय केंद्रों का अच्छी प्रकार से सुपर विजन न करने पर जिला प्रबंधक पीसीएफ निर्मल कुमार एवं जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव, सहायक निबंधक सहकारी समितियां नरेंद्र सिंह को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दिए  जाने तथा तीनों क्रय केंद्रों पर नामित नोडल अधिकारी भी मौके पर उपस्थित नहीं पाए गए। जिनके विरुद्ध कठोर चेतावनी जारी करने के भी निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरि, डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक पीसीएफ निर्मल कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने