लैगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण विषय पर वेबिनार का आयोजन
भोपाल धार झाबुआ अलिराजपुर बडवानी,ग्वालियर,बुरहानपुर विदिषा सहित प्रदेष के अन्य जिलो के पैरालीगल वालेटिंयर्स ने आनलाईन कार्यषाला मे भाग लिया
धार-जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बिनोद कुमार द्विवेदी के निर्देषानुसार तथा सचिव जिला विधीक सेवा प्रधिकरण व अपर सत्र न्यायाधीष एस विनीता के मार्गदर्षन मे म्हिला एवं बाल विकास विभाग संचनालय भोपाल एवं कैलाष सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेषन के द्वारा संयुक्त रूप लैगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण विषय पर से वेबिनार का आयोजन किया
जिसमे महिला एवं बाल विकास विभाग व सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेषन के वरिष्ठ अधिकारीयो व काउंसलरो द्वारा लैगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण विषय सहित,पास्को एक्ट के माध्यम से अपराधो पर नियंत्रण सम्बन्धि महत्वपूर्ण जानकारीयां दी।
बेविनार मे जिला विधीक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉंलेटियार एवं पत्रकार प्रवीण उज्जैनकर,योगेष मालवीय मीना अग्रवाल,लेखा शर्मा शकील खान,जसप्रीत सिंह डंग,डिम्पल परमार रितीका परमार कल्पना तिवारी धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know