कोरोना वायरस के संक्रमण काल के बावजूद उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के प्रयागराज मंडल की ओर से माल ढुलाई को और बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रयागराज मंडल में खाद्यान्न और कृषि संबंधी सामान लोड करने की कुछ उपलब्धियों में लगभग छह साल के बाद इरादतगंज से खाद्यान्न की दो रेक की लोडिंग की गई। इससे लगभग 73 लाख रुपये की आय हुई।

पिछले तीन माह नैनी से लगभग 522 वैगन खाद्यान्न की लोडिंग कर 5.78 करोड़ की कमाई हुई। वहीं सोनभद्र से 336 वैगनों में नए ट्रैफिक के तहत खाद्यान्न की लोडिंग भी हुई। दादरी से बंगलादेश के लिए 04 एनएमजी रेकों में 400 ट्रैक्टरों की लोडिंग और तिरूच्चिरापल्ली के लिए एक रेक में 150 ट्रैक्टरों की लोडिंग भी की गई। इसी क्रम में फतेहपुर से दो मिनी रेक व पनकीधाम से 194 वैगनों में नए ट्रैफिक के तहत खाद्यान्न की लोडिंग शामिल है।

एनसीआर के प्रयागराज मंडल ने सितंबर में चार लाख 47 हजार 816 टन माल लदान कर 41.99 करोड़ की आय अर्जित की। पिछले वर्ष सितंबर की अपेक्षा समान अवधि की तुलना में क्रमश: 21.93 फीसद और 5.92 फीसद अधिक है। अक्टूबर 2020 में चार लाख 55 हजार 793 टन माल लदान कर 46.91 करोड़ रुपये कमाई की है, जो पिछले वर्ष अक्टूबर की समान अवधि की तुलना में क्रमशरू 24.73 फीसद व 28.98 फीसद अधिक है। नवंबर 2020 में चार लाख 29 हजार 564 टन माल लदान कर 45.82 करोड़ की आय की है जो पिछले वर्ष नवंबर की अपेक्षा क्रमशरू 8.11 फीसद व 12.57 फीसद अधिक है। इसी क्रम में 17 दिसंबर 2020 तक माललदान से 23.8 करोड़ रुपये कमाई हुई। जो पिछले वित्तीय वर्ष के समान अवधि की तुलना में 13.5 फीसद अधिक है। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने