उत्तराखंड में देव भूमि हिन्दू संगठन की स्थापना 01मई 2020 को की गयी, हिन्दू धर्म की धार्मिक विचार धारा, हिन्दूत्व और देव भूमि की संस्कृति, मंदिर, धार्मिक लेखो, स्थलों, वेद, पुराण, धार्मिक पुस्तको के लेख, नदी, पर्वत, कहानियों, ऐतिहासिक वर्णन, पहाड़ी खाद्य उपज, अनाज, जड़ी बूटी, फल, सब्जी आदि की जानकारी के उद्देश्य से माह अगस्त 2020 से हिंदुत्व संवाद पत्रिका का प्रकाशन हर माह किया जा रहा है, और देश, विदेश तक लोगो तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें देव भूमि हिन्दू संगठन के समस्त सदस्यों का योगदान मिल रहा है, श्री तुला राम देवराड़ी जी द्वारा पत्रिका का सम्पादन किया जा रहा है, संगठन के अनुशासन प्रमुख श्री सुरेशा नन्द देवराड़ी, वरिष्ठ अध्यक्ष श्री लक्ष्मी प्रसाद मेंदोली, अध्यक्ष श्रीमती पूजा पाठक, कार्यक्रम प्रमुख श्री धनी प्रसाद पुरोहित, आई. टी. प्रमुख श्री पंकज जोशी, महासचिव श्रीमती लता कुनियाल जोशी एवं थराली ब्लॉक महासचिव श्रीमती चित्रा गड़िया आदि ने संपादक श्री तुला राम देवराड़ी जी को संयुक्त रूप से सम्मान प्रतीक चिन्ह 2021 भेट कर सम्मानित किया, संगठन के मीडिया प्रभारी श्री हरीश चंद्र जोशी जी ने माँ नंदा राज राजेश्वरी की प्रतिमा (फोटो ) भेट कर संपादक को सम्मानित किया और उनके पत्रिका लेखन और संपादन के लिए बधाई और शुभकामनायें दी,
इस अवसर पर संगठन के संयोजक श्री जगदीश थपलियाल, सचिव श्री नरेश गौड़, प्रवक्ता शंकर जोशी, उत्तराखंड प्रदेश वरिष्ठ अध्यक्ष श्रीमती रीना सिंह, जिलाध्यक्ष चमोली पूनम गौड़, जिलाध्यक्ष हरिद्वार श्री विशाल धीमान, जिलाध्यक्ष रूद्र प्रयाग श्री राकेश सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष बागेश्वर श्री रमेश देवराड़ी, बागेश्वर जिला संयोजक श्री बी. डी. जोशी, चमोली जिला आई. टी. प्रमुख कृष्णा देवराड़ी, जिला प्रवक्ता बागेश्वर श्रीमती ज्योति देवराड़ी मयेकर(वर्तमान में लन्दन से ), पौड़ी जिला सूचना प्रमुख, सखी प्रमुख खुशबू देवराड़ी, श्रीमती पिंकी कंडारी, घाट ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती शशि गौड़, घाट वरिष्ठ अध्यक्ष सरला सती, कमला फर्स्वाण, संगठन मंत्री श्री कृष्णा सिंह बिष्ट, डॉ बुद्धि बल्लभ देवराड़ी, वरिष्ठ कवि और शिक्षक श्री प्रेम नारायण शर्मा, गंगा देवराड़ी, भास्कर पाण्डेय, बलवीर सिंह दानू, मदन कुनियाल, गबर सिंह बिष्ट, धन सिंह बिष्ट, चरण सिंह, नंदन सिंह, रीना कुमारी, कमला जोशी, हेमा, गोस्वामी, प्रेमा बिष्ट, प्रेमा कोरंगा, बबीता बहुगुणा, सज्जन पंवार, योगेश गौड़, सुमन त्रिपाठी, संगीता गौड़, संदीप मेंदोली आदि ने शुभकामनायें दी और पत्रिका के निरंतर प्रचार प्रसार के लिए अपना सहयोग देने की बात की |
हिंदी संवाद के लिए पूजा पाठक की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know