गरीब का आशियाना जलकर हुआ खाक

 ग्रामीणों द्वारा बुझाई गई घर में लगी आग







पन्ना जिले के गुनौर तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़वारी में एक गरीब परिवार के घर में  अज्ञात कारणों से अचानक घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने इतना  विकराल रूप धारण कर लिया की गरीब परिवार के घर में जितना भी घर गृहस्थी का सामान रखा हुआ था वह जलकर खाक हो गया आग लगने की सूचना जैसे ही  आसपास के  लोगों एवं ग्रामीण जनों को प्राप्त हुई तत्काल ही  लोगों द्वारा आग बुझाने के  भरपूर कोशिश की जाने लगी  लेकिन  आग में  काबू नहीं पाया गया और गरीब परिवार का घर जलकर खाक हो गया वही घर के एक महिला सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया की मैं घर से खाना बनाकर गांव में चली गई थी और फिर थोड़ी देर बाद गांव के लोगों द्वारा मुझे जानकारी दी गई कि तुम्हारे घर में आग लग गई है जैसे ही मुझे घर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई मैं तत्काल ही अपने घर को आई जब तक मैं घर वापस आई तो बहुत देर हो चुकी थी मेरे घर का सामान आग में धू-धू कर जल रहा  था और मेरे घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया वहीं महिला ने बताया कि मेरे सोने चांदी के जेवरात भी रखे हुए थे हमारे जितने दस्तावेज होते हैं आधार कार्ड ,राशन कार्ड, इत्यादि सभी जलकर खाक हो गए नगदी ₹15000 भी मेरी अटैची  में रखे हुए थे वह भी जलकर खाक हो गए अब हमारे पास कुछ नहीं बचा फिर इसकी सूचना  मौके पर उपस्थित हल्का पटवारी गोविंद शर्मा द्वारा तहसील दार गुनौर को दी गई तब गुनौर से आई हुई तहसीलदार सुश्री दिव्या जैन नयाब तहसीलदार आकाश नीरज मौके पर पहुंचे और गरीब परिवार को सांत्वना देते हुये उन्होंने कहा कि  जितना भी शासन से हो सकेगा सहायता राशि जल्द से जल्द दिलाय  जाने की बात कही गई

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने