आगरा || केंद्र सरकार द्वारा लागू नए तीन कृषि कानूनों बिलों खिलाफ वापिस लेने की मांग पर हजारों किसान दिल्ली सीमा पर डटा हुआ है। दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सभी किसान संगठनों को एकत्रित हो कर किसानों ने हजारों ट्रेक्टरों के साथ रैली निकालने का निर्णय लिया है। इसको लेकर किसान संगठन के लोग किसानों को जागरूक कर रहे है। इसी को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने एक जन जागरण अभियान चलाया। जिसमे वक्ताओं ने कृषि बिल से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। आज कई लोगो ने किसान संगठन एकत्रित हो कर
आज किसान महापंचायत गाँव ट्रकपुरा में किसान महापंचायत की गई।जिसकी अध्यक्षता चन्दन सिंह ने की एवं संचालन हरिओम सिंह ने किया।आज किसान महापंचायत में मौजूद किसान नेता श्यामसिंह चाहर सोमबीर यादव राजबीर लवानिया मुकेश पाठक शिवप्रसाद शुक्ला सुरेन्द्र चाहर राजेश शर्मा , वेदप्रकाश रानाबाबू रघुवंशी , अमन चाहर , केशव सिंह सुजान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know