मिर्जापुर। कोरोना टीकाकरण की तैयारी के क्रम में मंगलवार को ट्रायल किया जाएगा। जिले के छह केंद्रों पर 39 बूथों पर टीकाकरण किया जाना है, इस क्रम में मंगलवार को छह केंद्रो पर इसका ट्रायल किया जाएगा। इसमें 25 लोगों को ट्रायल में शामिल किया गया है। छह केंद्रों का मिलाकर 150 लोग ट्रायल में शामिल होंगे। जिनको बुलाया गया है। उनकी सूची बनाई गई है। इसमें स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीडी गुप्ता ने कार्यालय स्थित विवेकानन्द सभागार में बैठक के दौरान बताया कि जिन केन्द्रों पर कोरोना टीका का रिहर्सल किया जाना है। उन केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण संबंधी बारीकियों को विस्तारपूर्वक बताया गया है। मकर संक्रांति तक टीकाकरण के शुरूआत होने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद स्वास्थ्य विभाग पहले से अधिक सक्रियता के साथ काम कर रहा है। टीकाकरण संबंधी सारी तैयारियां स्थानीय स्तर पर भी विभाग ने पूरा कर लिया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीलेश श्रीवास्तव ने बताया है कि कोरोना टीकाकरण को लेकर जिस तरह की शासन व प्रशासन की तैयारी चल रही है। उसे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जिले में जल्द ही टीका लगने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रिहर्सल के लिए नगर में मंडलीय चिकित्सालय व ग्रामीण क्षेत्र के पांच केन्द्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरुसंडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चील्ह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरुसंडी चुनार , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर केंद्रों पर टीकाकरण के रिहर्सल के लिए विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है, इस दौरान टीका लगाने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीडी गुप्ता ने कार्यालय स्थित विवेकानन्द सभागार में बैठक के दौरान बताया कि जिन केन्द्रों पर कोरोना टीका का रिहर्सल किया जाना है। उन केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण संबंधी बारीकियों को विस्तारपूर्वक बताया गया है। मकर संक्रांति तक टीकाकरण के शुरूआत होने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद स्वास्थ्य विभाग पहले से अधिक सक्रियता के साथ काम कर रहा है। टीकाकरण संबंधी सारी तैयारियां स्थानीय स्तर पर भी विभाग ने पूरा कर लिया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीलेश श्रीवास्तव ने बताया है कि कोरोना टीकाकरण को लेकर जिस तरह की शासन व प्रशासन की तैयारी चल रही है। उसे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जिले में जल्द ही टीका लगने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रिहर्सल के लिए नगर में मंडलीय चिकित्सालय व ग्रामीण क्षेत्र के पांच केन्द्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरुसंडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चील्ह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरुसंडी चुनार , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर केंद्रों पर टीकाकरण के रिहर्सल के लिए विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है, इस दौरान टीका लगाने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know