औरैया // सदर ब्लाक अंतर्गत पुरवा रहट गाँव में शुक्रवार को कोटे के चुनाव के दौरान विवाद हो गया। निर्विरोध निर्वाचन होने पर दावेदारों ने मौका न दिए जाने का आरोप लगा हंगामा कर दिया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। उन्होंने मामले की शिकायत डीएम से करने की बात कही है।
पुरवारहट में शासन के निर्देशानुसार स्वयं सहायता समूह को कोटा आवंटित करने की योजना है इसके तहत शुक्रवार दोपहर 11 बजे ग्रामीणों को सूचना दी गई कि दोपहर 12 से 12.40 बजे तक नामांकन किए जाएंगे एडीओ पंचायत शिव कुमार पाठक चुनाव कराने के लिए गाँव पहुँचे उन्होंने बताया कि 12:30 बजे तक सिर्फ कृष्णा स्वयं सहायता समूह का आवेदन आया इस पर कोटा इसी समूह को आवंटित कर दिया गया। इस पर अन्य दावेदार हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही इंडियन आयल चौकी इंचार्ज कालीचरण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दावेदारों का कहना है कि हम लोगों के आवेदन पर विचार नहीं किया गया इस पर एडीओ पंचायत ने बताया कि अन्य समूह के अध्यक्ष मौके पर उपस्थित नहीं थे, इससे उन पर कोई विचार नहीं किया गया। मामले में डीएम से शिकायत करने की बात दावेदारों ने कही है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know