कोरोना का पहला टीका जिला महिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के स्वास्थ्यकर्मी को लगेगा। विभाग की ओर से शुक्रवार को पहला टीका लगवाने वाले कर्मचारी के नाम की घोषणा होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिले में टीकाकरण के पहले लाभार्थी से संवाद करेंगे। इसके अलावा वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब यह 12 की बजाय सिर्फ छह केंद्रों पर किया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर 100 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होगा।
नई व्यवस्था में राजकीय महिला अस्पताल(कबीरचौरा), जिला अस्पताल (´पांडेयपुर), हेरीटेज मेडिकल कॉलेज Üð(·भदवर), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (विद्यापीठ ब्लाक) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सेवापुरी) पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे टीकाकरण तक चलेगा। प्रत्येक केंद्र यह काम मजिस्ट्रेट की निगरानी की में होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know