मथुरा || गोवर्धन सर्दी के सितम को देखते हुए केदारनाथ धाम मां वैष्णो देवी  मंदिर परिक्रमा मार्ग गोवर्धन के संचालक पण्डित केदार नाथ लवनियाँ जी के कर कमलों के द्वारा में भजन कर रहे साधुओ व व निराश्रित अशहाय लोगो को कम्बल वितरित किये ।भागवत प्रवक्ता गौरव अविरल शास्त्री ने बताया कि सर्दी बढ़ती देखते हुए जो साधु संत गिरिराज जी तलहटी में कुटियाओ में रहकर भजन कर रहे है उनके सर्दियों के बचाव के लिए कम्बल टोपे वितरित किये डॉ सुनील कुमार दास ने बताया कि हमारे द्वारा हर वर्ष गरीब व अशहाय व निराष्श्रित महिलाओं को गर्म वस्त्र कम्बल आदि मानवता के कार्यो में हमेसा आगे रहते है दिन दुखियों की सेवा ही सच्ची सेवा है आज कम्बल वित्तरण कार्यक्रम  में ज्योतिष आचार्य गोवर्धन विख्यात प्रशान्त लवनियाँ भैरव उपासक पँडित मोहित लवनियाँ लक्ष्मीनारायण जी गोपेश सोनी जी ललित कुमार गुप्ता चंदू गुप्ता ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी और सैकड़ो सन्त विप्र जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया हर वर्ष ऐसे ही भजन करने वाले संत व ब्राह्मणों को कम्बल सेवा प्रकल्प शुरू रहेगी ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने