समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न यादव ने समाजवादी युवजन मजबूती के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है जिला अध्यक्ष ने विधानसभा बैठकों की तिथि घोषित करते हुए हर बैठक के प्रभारी भी नियुक्त किए उन्होंने बताया कि इस बैठक में पार्टी की मजबूती संगठन पर चर्चा यूथ बूथ तक ले जाने का लक्ष्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश द्वारा होने वाले आदेशों का अनुपालन करने के लिए युथ को प्रेरित करना इस बैठक में विधानसभा कमेटी के विस्तार पर भी चर्चा होगी
अकबरपुर विधान सभा की बैठक अवधेश निषाद विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में 7 फरवरी
कटेहरी विधानसभा की बैठक अशोक विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में 10 फरवरी
टांडा विधानसभा की बैठक अदनान खान की अध्यक्षता में 13 फरवरीअध्यक्षता में
विधानसभा जलालपुर में शहंशाह की अध्यक्षता में 15 फरवरी को बैठक सुनिश्चित हुई है इस बैठक के प्रभारीप्रमोद चौरसिया जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अंबेडकर नगर वीरेंद्र यादव जिला कोषाध्यक्ष अंबेडकरनगर समाजवादी यू जनसभा जिला सचिव हिमांशु सोनी को भेजा जाएगा17 फरवरी को सुनिश्चित की गई है
प्रभारी और सा प्रभारियों की भी बैठक के लिए नियुक्ति की गई है समाजवादी पार्टी यू जनसभा उपाध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव को अकबरपुर एवं सह प्रभारी हेमंत यादव को बनाया गया है
विधानसभा कटेहरी में रोहित बौद्ध महासचिव प्रभारी एवं सह प्रभारी विशाल तिवारी यू जनसभा जिला सचिव को बनाया गया है टांडा विधानसभा में अखिलेश यादव को समाजवादी युवजन सभा उपाध्यक्ष प्रभारी एवं रत्नाकर को सा प्रभारी के रूप में भेजा जाएगा विधानसभा आलापुर में लाडले अब्बास एवं सुभाष यादव समाजवादी युवजन सभा सचिव को भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know