NCR News:लालकिला समेत कई जगहों पर हुई हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने दो कांस्टेबलों से 20 कारतूस समेत दो मैगजीन छीन ली। भीड़ ने पुलिस की बस, सरकारी जिप्सी और अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही पुलिसकर्मियों से ढाल, कवच, हेलमेट समेत दंगारोधी उपकरण लूट लिए। यह खुलासा उत्तरी दिल्ली में कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर से हुआ है।एफआईआर में कहा गया है कि लालकिला हिंसा के दौरान 141 सुरक्षाकर्मी घायल हुए। इसके मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने कांस्टेबलों से बंदूकें भी छीनने की कोशिश की, मगर वे अपने हथियार बचाने में कामयाब रहे। हालांकि, इस छीनाझपटी में वे अपनी बंदूकों की मैगजीन नहीं बचा पाए। भीड़ ने कांस्टेबल भवानी सिंह की एमपी-5 बंदूक छीनने की कोशिश की, मगर किसी तरह मैगजीन बचा ली, जिसमें 20 जिंदा कारतूस थे। इसी तरह भीड़ ने कांस्टेबल नरेश की एसएलआर रायफल को भी छीन लेने की कोशिश की, मगर वह 20 कारतूसों समेत मैगजीन ले जाने में ही कामयाब हो पाई। एफआईआर में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए लालकिले के चारों ओर भारी सुरक्षा तैनाती की गई थी। पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर रैली के लिए तय रूटों पर ही अनुमति दी थी। कोतवाली इलाके में घुसने की इजाजत नहीं थी। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने