*मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डे के मामले में हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी अयोध्या को किया तलब,अग्रिम सुनवाई तक प्रोजेक्ट पर लगाई  रोक*

*अयोध्या*
            मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा अयोध्या के भूमि अधिग्रहण मामले में गंजा ग्राम सभा से *दुर्गा प्रसाद यादव पुत्र त्रिलोकी यादव आदि* के *अधिवक्ता ओंकार नाथ तिवारी* ने माध्यम से जो रिट याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी उसमें 8 तारीख को सुनवाई की गई, सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने  प्रोजेक्ट का  नोटिफिकेशन मांगा,  नोटिफिकेशन ना उपलब्ध  कराए जाने के कारण  हाईकोर्ट ने  डीएम अयोध्या को किया तलब, मामले  को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने  कहा  की  बिना प्रोजेक्ट के नोटिफिकेशन के  किस प्रकार जमीन ली जा रही है, और भूमि अधिग्रहण में किसानों के साथ जोर-जबर्दस्ती भी की जा रही है, इस पूरे मामले को डीएम अयोध्या कोर्ट में आकर  स्पष्ट करें, मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया की अगर किसानों से जोर जबरदस्ती बिना नोटिफिकेशन के जमीन ली जा रही है तो इसमें सम्मिलित अधिकारियों पर भी होगी कार्यवाही, और हाईकोर्ट ने गंजा ग्राम सभा के किसानों को राहत देते हुए स्पष्ट किया कि बिना किसानों की सहमति के उनकी जमीनों को ना लिया जाए और जब तक डीएम अयोध्या कोर्ट में आकर पूरे मामले को स्पष्ट नहीं करते हैं तब तक किसानों पर किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती ना की जाए।------अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने