सादुल्लाह नगर /बलरामपुर शिक्षा रेहरा बाजार के उच्च प्राथमिक विद्यालय सहजौरा के सहायक अध्यापक श्रीराम को मिला ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड 2020 सहायक अध्यापक श्रीराम को ग्लोबल टीचिंग अवार्ड 2020 बेस्ट टीचिंग अवार्ड के पुरस्कार से सम्मानित किया गया ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे गए थे जिसमें विद्यालय में कराए जाने वाले गतिविधियों एवं विद्यालय के भौतिक संसाधन आदि का वीडियो एवं फोटोज मांगे गए थे ज्यूरी द्वारा 100 अध्यापकों को उनके द्वारा किये विभिन्न क्षेत्रों में कार्यों का ज्यूरी कमेटी के द्वारा ऑन लाइन प्रेजेंटेशन के द्वारा चयन किया गया था यह अवार्ड सेलिब्रेशन कोविद 19 के कारण 27 दिसंबर 2020 को काइट्स प्रोडक्शन के द्वारा नई दिल्ली में ऑन लाइन माइक्रोसॉफ्ट टीम पर आयोजित किया गया था चयनित सभी अध्यापकों को डॉक द्वारा अवार्ड मटेरियल भेज गया बताते चले कि श्रीराम को जिला ,राज्य स्तर पर कई बार पुरस्कृत किये गए हैं । अभी हॉल हीं में दिसंबर2020 में मुम्बई में राष्ट्रीय पुरस्कार राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार 2020 से ऑनलाइन सम्मानित किए गए इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर रामचंद्र ,खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार गुपता ,डी. सी निरंकार पांडेय ,डी.सी मोहित देव त्रिपाठी ,आशुतोष मिश्र एवं प्रधानाध्यापक अब्दुर्रज़्ज़ाक़, रामकरन ,अवधेश कुमार श्रीवास्तव बंशराज आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है
सहजौरा क़े शिक्षक श्री राम को मिला ग्लोबल एक्सीलेंस टीचिंग अवार्ड
हिन्दी संवाद न्यूज़ बलरामपुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know