पौष पूर्णिमा स्नान पर्व (28जनवरी) से पूर्व आने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए माघ मेले में पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। इससे आवागमन में श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। उनकी गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग का इंतजाम किया गया है। पुलिस ने निम्नलिखित मार्ग कल्पवासियों के लिए बनाया है।
कानपुर, लखनऊ, रीवा की तरफ से आने वाले कल्पवासी अपने हल्के वाहनों के साथ पांटून पुल नंबर 5 व पांटून पुल नंबर 3 से कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। वाराणसी और जौनपुर क्षेत्र की तरफ से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहनों के साथ टीकरमाफी त्रिवेणी मार्ग से संगम लोअर मार्ग होते हुए कल्पवास क्षेत्र में जाएंगे। पुलिस ने कल्पवासियों से अनुरोध किया है कि वह अपने वाहनों को संबंधित संस्थान अथवा निर्धारित पार्किंग के अंदर खड़ा करें, जिससे कि मेले में आने वाले अन्य श्रद्धालु व कल्पवासियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know