हरिमोहन इंटर कॉलेज में मिशन प्रेरणा के लक्ष्य एवं उद्देश्य की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए शनिवार को ब्लाक पहाड़ी के सभी कार्यरत प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी ओम प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने किया। विशिष्ट अतिथि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डायट प्राचार्य तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहें। इस अवसर पर विद्यालयों में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों ने ज.स.उ. प्रदर्शनी भी लगाई। पीपीटी के माध्यम से विद्यालय में किए जा रहे नवाचार का प्रदर्शन किया। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने अच्छे कार्यों को करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया। प्राथमिक विद्यालय देवल, ओरा तथउ उच्चप्राथमिक विद्यालय ओरा में स्मार्ट क्लासेस स्थापना की प्रशंसा की। उन्होंने सभी को छात्रों की शिक्षा को सुचारू रूप से करने के लिए संचालित मोहल्ला स्कूल को सराहा। डाएट प्राचार्य सीएल चैरसिया ने प्रेरणा लक्ष्य को सभी माड्यूल को विधिवत अध्ययन करने के निर्देश दिए। बीएसए ओमकार राणा ने सभी को अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित कर कार्यों की प्रशंसा की। खंड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्र ने दीक्षा ऐप के माध्यम से अभिभावकों को प्रेरित करना, मोहल्ला क्लासेस चलाना, होमवर्क, अभिभावक गोष्ठी की जानकारी दी। मिशन प्रेरणा के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से पीपीटी व वीडियो मनीष मिश्रा ने विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, राम भूषण पाण्डेय, अशोक त्रिपाठी, प्रमोद, अजय, समस्त एआरपी उपस्थित रहे
मिशन प्रेरणा के उद्देश्य के लिए कार्यशाला का आयोजन
sandeep kumar dwivedi
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know