अंबेडकर नगर। बसखारी पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए प्रेमी युगलों की दोनों परिवारों एवं युवक-युवती की सहमति से बसखारी थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में शादी कराकर सराहनीय कार्य किया है जिसकी लोग सराहना भी कर रहे हैं। बताया जाता है कि आजमगढ़ जनपद का निवासी रिंकू मौर्या पुत्र रामजतन निवासी अतरैठ बुढनपुर थाना अतरौलिया का प्रेम प्रसंग बसखारी निवासी एक युवती साधना पुत्री रामजीत मौर्या से बीते 6 महीने से चल रहा था। इसी बीच युवक रिंकू मौर्या की शादी कहीं और तय हो गई थी जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने बसखारी थाने में तहरीर देकर अपने साथ न्याय की फरियाद की थी जिस पर बसखारी थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक के परिजनों के साथ लड़के रिंकू मौर्या को थाने में बुलाकर दोनों परिवारों को समझा-बुझया। युवक-युवती के साथ दोनों के परिजन आपसी सहमति जताते हुए शादी के लिए तैयार हो गए जिसके बाद युवक युवती बाकायदा हिंदू विधि विधान से थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में जयमाल का प्रतीक एक दूसरे को माला पहनाया और इसके बाद सिन्दूर पहनाकर एक दूसरे के जन्म जमान्तर के साथी बन गए।इसके गवाह दोनों परिवारों के लोगों के साथ थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय,थाना परिसर में मौजूद कई महिला व पुरुष पुलिसकर्मी के साथ के कई पत्रकार भी बने। इसके बाद दोनों परिवारों के तरफ से इस दौरान मौजूद लोगों का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा भी कराया गया। वहीं थाना अध्यक्ष की सूझबूझ व इस सराहनीय कार्य की दोनों ही परिजनों के साथ वहां पर मौजूद लोग तारीफ करते भी देखे गए।
बसखारी पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए प्रेमी युगलों की शिव मंदिर में शादी कराकर सराहनीय कार्य किया है जिसकी लोग सराहना भी कर रहे
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know