पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने शनिवार को पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान रिट सेल में फाइल, रजिस्टरों का अवलोकन किया। कहा कि आकस्मिक निरीक्षण अधिकारी कर सकते हैं। टिप्पणी हस्तलिखित अंकित की जाये। शाखा में अनावश्यक व कंडम सामान को डिस्पोज करें। निरीक्षण में दिये गये निर्देशों का अनुपालन न किये जाने की स्थिति में कार्यवाही की जाये। प्रत्येक कार्यालय में कुर्सी व टेबल में भिन्नता न पायी जाये। सोशल मीडिया सेल का निरीक्षण कर सफाई व अनावश्यक कंडम सामान के निष्प्रोज्य के लिए निर्देशित किया। एसपी ने कहा कि उपकरणों व सामान का जीपी लिस्ट में इन्द्राज करें। सीसीटीएनएस कार्याल में निरीक्षण के दौरान आनलाइन प्राप्त हो रहे चरित्र अनुरोध, पीएम रिपोर्ट के डिफाल्टर होने की स्थिति का कारण पूंछा। पिछले एक माह में प्राप्त हुये चरित्र अनुरोध सत्यापन की विवरण आनलाइन देखा। थानों पर उपलब्ध जनरेटर व कम्प्यूटर जो अक्रियाशील हैं उन्हें सही कराने के निर्देश दिए। अभिसूचना इकाई में निरीक्षण के दौरान प्रभारी एलआईयू से एलआईयू शाखा में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या व नियतन की जानकारी की। कहा कि किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन, अवैध गतिविधियों के सम्बन्ध में पहले से सूचना संकलित कर

निरीक्षण करते एसपी।

उपलब्ध कराया जाये। बीट सूचना रजिस्टर अद्यावाधिक करने के लिए कहा। महिला सेल में निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क में कर्मियों द्वारा की जा रही ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी की। प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिए कि शाखाओं में उपलब्ध कराये गये उपकरणों की जीपी लिस्ट में दर्ज करें। कार्यालय में तम्बाकू, गुटखा खाने वालों को चिन्हित कर अवगत करायें। इस दौरान प्रभारी मीडिया सेल केके मिश्रा, स्टेनो कमलेश कुमार राय, वाचक शिवबदन सिंह, पीआरओ दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने