उत्तर प्रदेश के विधानमंडल की पहली बैठक का गवाह रही पब्लिक लाइब्रेरी सतरंगी रंगों से सजाई गई है। उस ऐतिहासिक बैठक के 134 साल पूरा होने पर 8 जनवरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे।

फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल एवं प्रयाग गौरव अनुभूति आयोजन समिति के सदस्यों ने बुधवार को पब्लिक लाइब्रेरी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। फूलपुर सांसद ने कहा कि आमजन तथा आने वाली पीढ़ी प्रयागराज के गौरवमयी इतिहास से परिचित रहे यही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

पंडित व्रतशील शर्मा ने बताया कि प्रयागराज के तत्कालीन कमिश्नर लॉर्ड थार्नहिल एवं कलेक्टर मेन की घनिष्ट मित्रता की स्मृतियों को समर्पित इस पुस्तकालय का भवन गोथिक शैली की वास्तुकला का अनुपम उदाहरण है। इसका निर्माण 1876 में हुआ था।

उक्त अवसर पर पूर्व विधायक दीपक पटेल व गुरु प्रसाद मौर्या, रणजीत सिंह, अवधेश गुप्ता, गणेश केसरवानी, राजू पाठक, अरुण अग्रवाल, रवि केसरवानी, डॉ. प्रकाश खेतान, दिलीप श्रीवास्तव, पार्षद पवन श्रीवास्तव, सचिन जायसवाल, चंद्रिका पटेल, विजय पटेल, मंगलेश्वर, भूपेंद्र पांडेय आदि रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने