प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी यूं ही नहीं कहते कि काशी उनके हृदय में बसती है और वह इस शहर की हर वक्‍त चिंता करते हैं।सच है कि भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए वह एक सांसद के रूप में अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़ी हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नज़र रखते हैं। वह भी तब जबकि उनकी दिनचर्या का एक-एक पल व्‍यस्‍त रहता है। इसका एक प्रमाण शुक्रवार को मिला। 

ट्‍विटर पर एक संस्‍था, 'लॉस्‍ट टैंपल' ने काशी के एक प्राचीन मंदिर की फोटो लगाई। साथ में सवाल पूछा-क्‍या आप बता सकते हैं कि किस महान शहर में यह मंदिर है? इस ट्वीट के साथ संस्‍था ने संकेत के रूप में भारतीय संस्‍कृति और सभ्‍यता के महान चितेरे मार्क ट्वेन का सुप्रसिद्ध वाक्‍यांश भी लगाया है-'इतिहास से भी प्राचीन, परंपराओं से भी प्राचीन, किंवदंतियों से भी प्राचीन और जो उन सभी प्राचीनताओं को एक साथ संजो कर रखता हो...। यह ट्वीट शुक्रवार दोपहर दो बजे के आसपास हुआ। उसके महज चार घंटे बाद प्रधानमंत्री ने री-ट्वीट करते हुए जवाब दिया-'जरूर, मैं पहचान सकता हूं। यह काशी का रत्‍नेश्‍वर महादेव मंदिर है, अपने पूर्ण सौंदर्य के साथ।' जवाब की प्रमाणिकता के लिए मोदी ने री-ट्वीट के साथ सन्-2017 के देवदीपावली महोत्‍सव की फोटो भी संलग्‍न की है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने