*महिनो नगर में सप्लाई हो रहा पीने का गंदा पानी*। 


*लोगों की जान के साथ हो रहे खिलवाड़ का जिम्मेदार कोन*








पवई । नगर परिषद पवई की घोर लापरवाही एवं उदासीनता ज्वलंत  उदाहरण सामने आया है बार्ड क्रमांक 7 निवासी राम जी छिरोल्या सहित अन्य लोगो ने बताया कि हमारे बार्ड मे काफी समय से सप्लाई होने वाले पीने  पानी में गंदा पानी आ रहा है । जिससे गंभीर बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है । परिवार की महिलाओं का कहना है जिन घरों में पानी साफ करने प्यूरी फाई लगे है उन्हे तो कोई परेशानी नही लेकिन जहाँ सप्लाई का ही पानी उपयोग हो रहा है वे लोग काफी परेशान हो रहे है । विदित हो कि नगर में जगह जगह खुले चेम्बर्स बगैर ढक्कन की खुली टंकी सहित फूटी पाइप लाइन जैसी अनेक खामियां होते होते हुए भी नगर परिषद द्वारा कभी गंभीरता से नही लिया जाता। वही लोगों यह भी कहना है कि परिषद में सी एम ओ की कोई नही सुनता यहाँ वर्षो लोकल स्टाफ का बोलबाला छोटी छोटी समस्याओं के लिए महिनो भटकना पड़ता है जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों को चाहिए कि ऐसे कर्मचारी जो परिषद को निजी जागीर समझकर वर्षो से जमे है शीघ्र हटाना चाहिए

पवई से राम सिंह की रिपोर्ट पवई

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने