हिन्दी संवाद, समाचार
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक संपन्न हुई
बैठक की अध्यक्षता समिति के माननीय सभापति श्री रणविजय सिंह द्वारा की गई तथा समिति के अन्य माननीय सदस्य भी उपस्थित रहे। आयोजित बैठक में समिति द्वारा जनपद में दैवीय आपदा से संबंधित विगत 3 वर्षों में हुई घटनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में माननीय सभापति जी द्वारा कोरोना जाच सेंटरों के संबंध में जानकारी ली गई इस दौरान अपर जिला अधिकारी न्यायिक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कोरोना जाँच हेतु 12 सेंटर संचालित हैं जहां नियमित कोरोना की जांच की जा रही है। कोरोना वैक्सीन की तैयारियों के संबंध में जानकारी मांगे जाने पर एडिशनल सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में वैक्सीनेशन की समस्त तैयारियां शासन के निर्देशानुसार पूर्ण कर ली गई हैं।
दैवीय आपदा की घटनाओं के संबंध में समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बाढ़, सर्पदंश, जंगली जानवरो के हमले सहित अन्य घटनाओ में हुई जनहानि से संबंधित परिवारों को राहत धनराशि प्रदान कर सहायता की गई है और जनपद में कोई भी प्रकरण लंबित नही है। जनपद में कोई प्रकरण लंबित न होने के कारण माननीय सभापति जी द्वारा जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की गई। माननीय सभापति जी द्वारा जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर कुत्ते व सांप काटने की वैक्सीन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली गई। बेसिक शिक्षा की समीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन राजस्व ग्रामों में प्राथमिक विद्यालय उपलब्ध नहीं है ऐसे ग्रामों का चयन कर जिला योजना में सम्मिलित करते हुए विद्यालयों की स्थापना की जाए।
बैठक के दौरान समिति के सदस्य माननीय श्री हीरालाल यादव, माननीय सदस्य श्री सुरेश कश्यप, समिति अधिकारी श्री तेज प्रताप सिंह ,जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक,बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
पीलीभीत से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know