NCR News: पूर्व सांसद महावीर भगोरा का शनिवार देर रात उदयपुर के निजी अस्पताल में 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। महावीर भगोरा को 11 जनवरी की रात हार्ट अटैक आने के बाद उदयपुर के निजी अस्पताल भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद शुक्रवार को भगोरा कोरोना की चपेट में आ गए और शनिवार देर रात उन्होने दम तोड़ दिया।22 जुलाई 2008 में लोकसभा सत्र के दौरान संसद में एक करोड रुपए उड़ाए गए थे। इसमें बीजेपी सांसद महावीर भगोरा भी शामिल थे। जिसके बाद महावीर भगोरा को जेल भी जाना पड़ा था। राजनीति में आने से पहले महावीर भगोरा समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पद पर कार्यरत है। उन्होंने राजकीय सेवा से इस्तीफा देने के बाद साल 1991 में सलूंबर से सांसद का चुनाव लड़ा था। लेकिन, उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद में 1993 में वह गोगुंदा से विधायक रहे और तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत की सरकार में राज्य मंत्री बने।महावीर भगोरा बीजेपी से विधायक मंत्री और सांसद रह चुके थे। हालांकि पिछले कुछ वक्त से बीजेपी नेता भगोरा की अपनी ही पार्टी के नेताओं से अदावत चल रही थी। ऐसे में भगोरा को पार्टी ने साइडलाइन कर रखा था। वहीं, अब भगोरा के निधन पर बीजेपी के नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know